भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आने वाले दिन की ख़बर / मक्सीम तांक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आने वाले दिन की ख़बर
मिलती है सबसे पहले मुर्गों को
किसी को विश्वास नहीं होता उनकी बांग पर ।
पर उनकी पुकार पर
जाग उठती है बूढ़ी माँ,
जगाती है चूल्हे में सोई हुई आग को,
मेज़ पर रख देती है
रोटी के टुकड़ों को ।
उसके बाद
गाँव के ऊपर बिछ जाती हैं बादलों की तहें,
चिड़ियों के गाने की महसूस होती है गरमाहट ।

फिर हमारा जाना पहचाना सन्तरी — सारस
ले आता है कहीं से धूप,
अपनी चोंच से सहलाता है उसे
छोड़ देता है खेलने के लिए
शिशु सरसों के संग ।
— खेल लें वे भी कुछ देर
जब तक स्वयं आग का गोला
न आ धमके घोंसले के पीछे से ।

अधिक देर रुकेगा नहीं ये गोला
आ गिरेगा झोंपड़ी के बाहर बाड़ पर,
बिखर जाएगा इधर-उधर
ओस - कणों की घबराहट देखकर ।

इसी तरह निकलता है सूरज
और निकला है आज भी
हमारे पिल्कोरिशन गाँव के आकाश पर ।

रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह