भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आन्ना अख़्मातवा के लिए-2 / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  आन्ना अख़्मातवा के लिए-2

बर्फ़ पर दिखाई दी तू मुझे आज

उतरा हो जैसे काला फ़रिश्ता कोई

तुझ में झलके है आभिजात्य की छाप

उपहारित है जो उस ईश्वर से निर्मोही


नियति ने जीवन में पहले से ही

तय कर रखा है तेरा स्थान

है किसी गिरजे की मुख्य-प्रतिमा तू

पर तुझे न इसका ज़रा भी भान


अनुराग ईश का जो तू लाई धरा पर

वह हमारी प्रीति से जुड़ जाए

हहराये रक्त जो हम में तूफ़ानी

मन-मन्दिर पर तेरे वह कभी न छाए


रंग तेरा गदबदा मरमर-सा

झलके तेरे चीथड़ों पर मायावी

देह-कमल की पंखुरियों पर छलके

पर गाल तेरे कभी हों न गुलाबी


(रचनाकाल : 1910)