भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपका अपना कोई चेहरा नहीं / अनिरुद्ध सिन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपका अपना कोई चेहरा नहीं
आइना क्या आपने देखा नहीं

धूप की बातों से वो थकता नहीं
जो कभी भी धूप में निकला नहीं

जिसकी ख़ातिर उम्र हमने काट दी
आज तक वो सामने आया नहीं

चलतेचलते थक गई है ज़िन्दगी
रास्ते में एक भी साया नहीं

देखिए तो मेहरबानों की है भीड़
सोचिए तो एक भी अपना नहीं