Last modified on 17 जुलाई 2020, at 21:51

आपका लाजवाब है जीवन / कैलाश झा 'किंकर'

आपका लाजवाब है जीवन
गंग-यमुना का आब है जीवन।

कोसिए मत किसी के जीवन को
इसमें होता ख़राब है जीवन।

जो हक़ीक़त में आज भी ज़िन्दा
मान लूँ कैसे ख़्वाब है जीवन।

कुछ न रखता छुपा-छुपा कर मैं
इसलिए लाजवाब है जीवन।

बालपन और यह बुढ़ापा क्या
सबसे अच्छा शबाब है जीवन।

हाथ पड़ता पसारना हज़रत
होता जब बेहिसाब है जीवन