भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपकी ये हवेली बड़ी / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपकी ये हवेली बड़ी
फुलझडी, फुलझडी, फुलझडी

आपने चुन लिए हार पर
भेंट दीं क्यों हमें हथकडी

आपकी राजधानी सजी
यह गली तो अँधेरी पडी

कुमकुमे , झालरें , रोशनी
हिचकियाँ , आंसुओं की लड़ी

आँख में जल चुके शब्द सब
होंठ पर कील जिनके जड़ी

देखिए , द्वार पर लक्ष्मी
हाथ में राइफल ले खड़ी

भागिए अब किधर जबकि हर
लाश ने तान ली है छड़ी