भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपके जो जी में आए आप मनमर्ज़ी करें / पंकज कर्ण
Kavita Kosh से
आपके जो जी में आए आप मनमर्ज़ी करें
हम भला क्योंकर बताएँ उसकी अनदेखी करें
जानते हैं हम तुम्हें लौट आओगे फिर, इसलिए
जाने वाले हम तुम्हारी फ़िक्र भी कितनी करें
रोज़ होते हादसे पर जब नियंत्रण है नहीं
कहिये इस सरकार से ख़ाली अभी गद्दी करें
भाईचारा, प्रेम, सद्गुण शेष जो सत्कार हैं
पूर्वजों की इन विरासत की तो रखवाली करें
सामने वाले की चर्चा ख़ूब की 'पंकज' मगर
हाशिये पर लोग जो हैं ज़िक्र उनका भी करें