भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपके पहलू में आकर रो दिए / राजा मेंहदी अली खान
Kavita Kosh से
आपके पहलू में आकर रो दिए
दास्तान-ए-ग़म सुनाकर रो दिए
आपके पहलू में आकर रो दिए
ज़िन्दगी ने कर दिया जब भी उदास
आ गए घबरा के हम मंज़िल के पास
सर झुकाया, सर झुकाकर रो दिए
आपके पहलू में आकर रो दिए
शाम जब आँसू बहाती आ गई
हर तरफ़ ग़म की उदासी छा गई
दीप यादों के जलाकर रो दिए
आपके पहलू में आकर रो दिए
ग़म जुदाई का सहा जाता नहीं
आपके बिन अब रहा जाता नहीं
प्यार में क्या-क्या गँवाकर रो दिए
दास्तान-ए-ग़म सुनाकर रो दिए
आपके पहलू में आकर रो दिए
फ़िल्म : मेरा साया (1966)