Last modified on 25 मई 2018, at 14:11

आपको जो चाहिए ले लीजिए / कमलकांत सक्सेना

आपको जो चाहिए ले लीजिए
ले रहे अधिकार शब्दों पर कमल।

जो पवन के आसरे थे उड़ गये
हम रहे आधार अपनों पर कमल।

आपका इतिहास ढालों ने लिखा
और है तलवार युद्धों पर कमल।

आपकी सूरत सलोनी है मगर
दहकते अंधियार शीशों पर कमल।

कुर्सियाँ तक बन गई हैं देवता
रह गई सरकार खरचों पर कमल।

अब कला का मोल होता है कहाँ
जी रहे फनकार रोजों पर कमल।

जो नहीं केवल पुजारी ही रहा
पूज्य है वह प्यार अधरों पर कमल।

यह हमारी सभ्यता है देखिये
खुद बने उपहार लपटों पर कमल।