Last modified on 19 जुलाई 2020, at 23:27

आपने मुझको अभी जाना नहीं / कैलाश झा 'किंकर'

आपने मुझको अभी जाना नहीं
दर्द के रिश्तों को पहचाना नहीं॥

दिल के टुकड़ों के लिए शुभकामना
जिनको आता ज़ख़्म सहलाना नहीं।

सोचने को सोचता हूँ आज भी
ग़ैर को भी ग़ैर तो माना नहीं।

संगिनी, संतान, रिश्ते खुश रहें
इसलिए मुझको है सुस्ताना नहीं।

चैन दिल को, नींद आँखों को मिले
इससे अच्छा सुख का पैमाना नहीं।

सामने सच जि़न्दगी का आ गया
घर-गृहस्थी में है घबराना नहीं।