भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपने मुझको जो यूँ रुस्वा किया है / शुभम श्रीवास्तव ओम
Kavita Kosh से
आपने मुझको जो यूँ रुस्वा किया है,
शुक्रिया! जो भी किया,अच्छा किया है।
आपके अश्कों को हमने भी सहा है,
और कहते हो बड़ा धोका किया है।
भूख को कब तक वो पर्दे में छुपाती,
टूटकर किस्मत से समझौता किया है।
झोपड़ी से सिसकियाँ आने लगी हैं,
आज लगता है कि फिर फाँका किया है।
पीठ पर पर्वत के जितना बोझ लेकिन-
देखिये जज़्बा कि सर ऊँचा किया है।
आपकी सम्भावनाएँ हैं हमेशा-
वक्त कब? किसके लिए? ठहरा किया है।