भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपस में लड़ कर अक्सर घायल हो जाते हैं / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
आपस में लड़ कर अक्सर घायल हो जाते हैं
इस बस्ती के रहवासी पागल हो जाते हैं
धीरज के क़िस्से इनके इतिहास बताता है
पर मामूली बातों पर दंगल हो जाते हैं
क्या जाने कैसा जुनून है सिर चढ़ जाता है
ये मन के वृन्दावन हैं जंगल हो जाते हैं
चलती है नफ़रत की आँधी ख़ून टपकता है
दृश्य प्रेम के करुणा के ओझल हो जाते हैं