भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप अपनी तलाश करता हूँ / रतन पंडोरवी
Kavita Kosh से
आप अपनी तलाश करता हूँ
इस क़दर दम ख़ुदा का भरता हूँ
मर के जीता हूँ जी के मरता हूँ
इश्क़ को कामयाब करता हूँ
बात चुप रह के भी नहीं बनती
बात करते हुए भी डरता हूँ
हुस्न पर नाज़ है अगर तुम को
मैं वफ़ाओं पे नाज़ करता हूँ
मार डाला है मुझ को जीने ने
ऐसे जीने पे फिर भी मरता हूँ
ऐ 'रतन' क्या नयी रकाबत है
आप अपने पे रश्क़ करता हूँ।