भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप का इंतिज़ार रहता है / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'
Kavita Kosh से
आप का इंतिज़ार रहता है
दिल बहुत बेक़रार रहता है
लूट ले उसको भी कोई आकर
दिल में जो कुछ क़रार रहता है
हो चुका तर्के-रब्त जब उनसे
उनका क्यों इंतिज़ार रहता है
नेमते इश्क़ ने दिये सदमे
फूल के साथ ख़ार रहता है
आपके इश्क़ का जुनूँ मेरे
दिल पे हरदम स्वर रहता है
तुझसे मिलने के बाद भी हमदम
क्यों तेरा इंतिज़ार रहता है।