भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप का ही खयाल है अब तो / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
आप का ही खयाल है अब तो
जिंदगी बेमिसाल है अब तो
बस रहा जो हमारे दिल मे है
शख्स वो बाकमाल है अब तो
वो जो आतंक को बढ़ाते है
खून उनका न लाल है अब तो
भर गयी धूल से हवा ऐसे
साँस लेना मुहाल है अब तो
है बरसने लगी घटा गम की
दर्द आँसू बहाल है अब तो
राह में है नहीं शज़र कोई
धूप का ये जलाल है अब तो
भूल बैठा सफेद काला जो
पास उसके ही माल है अब तो