भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आप की सरकार में कितने मज़े हैं / डी .एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप की सरकार में कितने मज़े हैं
एक झोला ले के लाइन में खड़े हैं

मुफ़्त राशन खा के मोटे हो गये हैं
मस्त हैं , आराम से सोये पड़ें हैं

स्वामिभक्ती तो हमारी जात में ही
शौक़ से कहिये कि हम कुत्ते बड़े हैं

जो रटा देंगे वही बोलेंगे हम तो
आप के पिंजरे के हम तोते हुये हैं

हम कभी पेट्रोल , डीज़ल को न कोसें
साइकिल अपनी है या पैदल चले हैं

गैस का भी दाम जो चाहे बढ़ा लो
कुछ नहीं दिखता हमें औंधें पड़े हैं

ये सियासत की है दुनिया याद रखना
संभलकर चलना यहाँ धोखे बड़े हैं