भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप में खूबसूरत हुनर है / कैलाश झा 'किंकर'
Kavita Kosh से
आप में खूबसूरत हुनर है
फिर भी जीने का कैसा ये डर है।
होगा उनपे यक़ीं हर किसी को
दोस्त मेरा बहुत मोतबर है।
लिखने वाले बहुत लिख चुके हैं
फिर भी लिखने को बाक़ी सफ़र है।
दूरियाँ मिट गईं हैं दिलों की
दिल मेरा प्यार का एक घर है।
फँस गई जाल में फिर से मछली
पर मछेरा अभी बेख़बर है।