भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आप ही तो शामिल हैं वक्त के नज़ारों में / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
आप ही तो शामिल हैं वक्त के नजारों में
वरना अब रखा क्या है मौसमी बहारों में
जिंदगी तो जैसे इक टूटा हुआ प्याला है
मुरझाई कलियाँ हैं गुंथे हुए हारों में
जान ही नहीं पाये चाल वक्त की अब तक
हम भी हो गए शामिल आज घुड़सवारों में
बदनसीब कहलाते जो न सहारा पाते
जिंदगी हुई है गुम आज बेसहारों में
प्यास जो जमाने की देख कर चली आयी
बंट गयी नदी है वही आज कई धारों में
शिद्दतों से हम ने अरमान कुछ सँजोये थे
दर्द कर गया शामिल हम को ग़म के मारों में
सूझता नहीं कुछ जब भूख है सताती तो
सत्य भी खड़ा होता झूठ की कतारों में