Last modified on 24 जनवरी 2019, at 01:57

आबोहवा-2 / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

स्याही यह घेर रही
अंधड़ यह टेर रहा
रक्तिम अंदेशे हैं धूल-भरे
भटक रहा अँधियारा वर्तुल
अपने से डरा हुआ

मैं छिप कर सूने के रंगों में
खड़ी हुई बेडर, बेख़ौफ़
तुम्हारे आने को हेर रही।