भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आम आदमी / कुँवर दिनेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैं आम आदमी हूँ,
मैं आम आदमी हूँ।

मैं उपवन में अपतृण -सा उग आया हूँ,
मैं जनपथ पर कुहरा सा घिर आया हूँ,
मैं पावस ऋतु में छाई नमी हूँ;
मैं आम आदमी हूँ,
मैं आम आदमी हूँ।

मैं सरकार के सिर पर राहु सा छाया हूँ,
मैं विभ्रान्त आत्मा की अवाञ्छित काया हूँ,
स्पर्शातीत हूँ, किन्तु लाज़मी हूँ;
मैं आम आदमी हूँ,
मैं आम आदमी हूँ।