भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आया है अब क़रार दिल-ए-बेकरार में / अबू आरिफ़
Kavita Kosh से
आया है अब क़रार दिल-ए-बेकरार में
जब ये क़दम पहुँच गये उनके दयार में
गर संग ही मिले फूलों के एवज तो
हम रोज़ रोज़ जायेगे उनके दयार में
वह जुम्बिश-ए-जब और निगाहों का वह झुकाव
क्या देख ले न जाऊँ मैं उनके दयार में
अब तक न कह सके जो वह बात उनसे कहते
वह रू-बरू जो होते अबके बहार में
इक बार मुस्कुरा के नज़र में उठा दिया
आरिफ अभी तक डूबे हुए हैं ख़ुमार में