भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आयेगा उनका सामने किरदार देखना / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
आयेगा उनका सामने किरदार देखना
होंगे सरे महफिल हम शर्मसार देखना
हालात जो हैं आज वो कल तक रहेंगे तो
हो जायेगा जीना बड़ा दुश्वार देखना
पढ़ता है कौन कत्लो-फसाद की ख़बरें
आदत सी हो गई है अख़बार देखना
कोई तुम्हारे गम का वारिस नहीं है आज
ख़ुशियों मे कितने आएँगे हकदार देखना
उनसे अगर ये पूछो कि बातिल का दोगे साथ
वो किस अदा में करते हैं इनकार देखना
आने में उनके देर है फिर देख लेना तुम
सेहरा भी ये हो जायेगा गुलज़ार देखना
‘इरशाद’ एक बार तो आवाज़ दीजिये
दौडे़ चले आएँगे फिर बीमार देखना