भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आरथी माँगिले गोपाल जीव से / भोजपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आरथी माँगिले गोपाल जीव से,
माँगिले आरथी गोपाल जीव से, गोपाल जीव से।।१।।
केथी कर दियना, केथिए कर बाती, केथिए के तेलवा चुवाय प्रभुजी,
माँगिले आरथी गोपाल जीव से, माँगिले आरथी गोपाल जीव से।।२।।
हाँ रे, सोने का दियना, रुपेकर बाती, हाँ रे सरसों के तेलवा चुवाड़ के,
हाँ रे, सरसों के तेलवा चुवाई प्रभुजी, आरथी माँगिले गोपाल जीव से।।३।।
हाँ रे आसन लीजे प्राभु बइठे सिंघासन,
कि बइठे सिंघासन प्रभु जी बइठे,
मृकुटी नयना विसाल प्राभुजी, आरथी माँगिले गोपाल जीव से।।४।।