भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आराम / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आराम
न जिसके हाथ है-न पाँव
सिर्फ धड़ है, बिना सिर का,
जैसा आराम मरा आराम है
घर से निकाल देने योग्य अविलम्ब
मसान में जलाने योग्य तत्काल

रचनाकाल: ०५-११-१९६७