भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आरूषि / त्रिपुरारि कुमार शर्मा
Kavita Kosh से
जब सुबह हुई एक रोज़ टेलीविजन में
स्क्रीन से रिसने लगा लहू
ख़बर गर्म थी लेकिन जिस्म ठंडा था
आरुषि का क़त्ल हो गया
मिट्टी फिर मिट्टी हुई पर रूह कहाँ है?
तुम किसी रात उसकी गर्दन पर
साँस के बीज बो गए थे कभी
काश! इक बार जो आकर इसे देखा होता
कि कितना बड़ा हुआ ये दरख़्त
न कोई फूल न फल ही आया था अभी
सिर्फ़ पत्ते ही आंखों में रहा करते थे
और फैली थी जड़ें पूरे सीने में
कितनी बेरहमी से कल रात किसी ने उसकी
रेत डाला है सारी साँसों को
आरुषि का क़त्ल हो गया
भटकती रूह ने मेरी नज़्म में पनाह ली है!