भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आलम खुर्शीद / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(जीवनवृत और व्यक्तित्व )


पूरा नाम : मोहम्मद खुर्शीद आलम खान

उप नाम : आलम खुर्शीद

जन्म तिथि : ११ जुलाई १९५९

जन्म स्थान : आरा (बिहार)

प्रकाशित पुस्तकें और उनके प्रकाशकों के नाम

(१) नये मौसम की तलाश,सर्वत प्रकाशन, पटना (बिहार उर्दू अकादेमी)

(२) ज़हरे गुल, फखरुद्दीन अली मेमोरिअल कमिटी,लखनऊ

(३) ख्यालाबाद, एडुकेशनल पब्लिकेशन नई दिल्ली , (बिहार उर्दू अकादेमी)

(४)एक दरिया ख़्वाब में, डायमंड प्रकाशन दिल्ली

(५)परवेज़ शाहिदी हयात और कारनामे (गध), बिहार उर्दू अकादेमी

(६)कारे ज़ियाँ, एजुकेशनल पब्लिकेशन नयी दिल्ली (बिहार उर्दू अकादेमी)


प्राप्त पुरस्कार / सम्मान

(1) बिहार उर्दू अकादेमी अवार्ड, पटना, १९८९

(2) जोश मलीहाबादी अवार्ड, १९९९

(3) प० बंगाल उर्दू अकादेमी अवार्ड, २०००

(4) बिहार उर्दू अकादेमी अवार्ड, २००५

(5) बिहार उर्दू अकादेमी अवार्ड,२००८

(6) लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, २००९ (बिहार उर्दू अकादेमी)

(7) भारतीय दूतावास जद्दा और रियाद (सऊदी अरब) से सम्मान, २००९

विशेष साहित्यिक गतिविधियाँ

विगत बत्तीस वर्षों से हिंदी/उर्दू की स्तरीय साहित्यिक पत्रिकाओं में ग़ज़लें , कविताए, आलेख लगातार प्रकाशित

कई कविताएँ अंग्रेजी, उडिया, पंजाबी, बंगला और विभिन्न भाषाओँ में अनुदित,

दूरदर्शन,टीवी के कई प्राइवेट चैनलों से कवितायेँ , ग़ज़लें प्रसारित और वाद विवाद और इंटरव्यू में भागीदारी

इ० टी०वी० की साहित्यिक प्रतियोगिताओं में निर्णायक की हैसियत से भागीदारी

साहित्य अकादमी, दिल्ली , उर्दू अकादमी, दिल्ली , मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अन्य स्तरीय संस्थाओं द्वारा आयोजित कई सेमिनारों में भागीदारी

हिंदी की कई कहानियों और कविताओं का उर्दू में अनुवाद और उर्दू की कई कहानियों, कविताओं का हिंदी मं अनुवाद .

देश विदेश के कई बड़े मुशायरों / कवि सम्मेलनों में भागीदारी

कई स्तरीय साहित्यिक पत्रिकाओं में मेरी लेखनी से सम्बंधित ख्यातिप्राप्त आलोचकों के आलेख प्रकाशित