भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आलम / प्रभात
Kavita Kosh से
जैसे कोई मुख़बिर पुलिस को बताता हो
ऐसे ही बताया उसने मुझे फ़ोन पर
आलम तुम्हारे नम्बर माँग रहा था
मैंने तो मना कर दिया
फिर भी किसी से नम्बर लेकर
तुमसे मिलने की कोशिश करे तो मिलना मत
वह मुसीबत में है
उस पर ढाई तीन लाख का क़र्ज़ है
उसे पाँच हज़ार रुपये की ज़रूरत है
देना मत पैसा वापस नहीं आएगा
आलम के ख़िलाफ़ मुख़बिरी कर रहा यह आदमी
गाँव का एक रईस था
आलम के वालिद ने जिसकी
ताउम्र ताबेदारी की थी
ग़रीबों के ख़िलाफ़ अब
यही आलम था आलम