भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आली हौँ गई ही आज भूलि बरसाने कहूँ / पद्माकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आली हौँ गई ही आज भूलि बरसाने कहूँ ,
तापै तू परै है पदमाकर तनैनी क्योँ ।
व्रज वनिता वै वनितान पै रचैहैँ फाग ,
तिनमे जो उधमिनि राधा मृगनैनी योँ ।
छोरि डारी केसर सुबेसर बिलोरि डारी ,
बोरि डारी चूनरि चुचात रँग रैनी ज्योँ ।
मोहि झकझोरि डारी कचुँकी मरोरि डारी ,
तोरि डारी कसनि बिथोरि डारी बैनी त्योँ ।


पद्माकर का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।