भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आलू का पराँठा / देवेंद्र कुमार 'देव'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देख पराँठा आलू का,
मन ललचाया भालू का।
बोला, हम भी खाएँगे,
कुछ घर पर ले जाएँगे।
कहे लोमड़ी, ना-ना-ना,
ये घर पर ले जाना ना।
इतने सेंक ना पाऊँगी,
खुद भूखी रह जाऊँगी।