भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आलोक का कहाँ डेरा है? / चंद्र कुमार जैन
Kavita Kosh से
आलोक से डरा-सहमा अंधेरा
आखिर कहाँ जाकर
करता बसेरा ?
जानता था
लीन हो जाएगा
एक क्षण में
इसलिए
आकर बस गया वह आदमी के मन में
अब आदमी के मन में अंधेरा है
वह सोचता है
आलोक का कहाँ डेरा है ?