भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आवर्तन / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


उठ जागे आवर्तित
दो नीले वृत्त
सहोदर
कहते कुछ ख़ास
वे इतने पास

रंगों पर रंग चढ़े अनमने
खुल जाते याद में ठने

वे मंत्र मृत्युंजयी
त्रिभुजों के पार...