भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आवाज़ से लबों का बहुत फ़ासिला न था / वसीम बरेलवी
Kavita Kosh से
आवाज़ से लबों का बहुत फ़ासिला न था
लेकिन वो ख़ौफ़ था कि बोलता न था
आंसू को ऐतबार के क़ाबिल समझ लिया
मैं खुद ही छोटा निकला तेरा ग़म बड़ा न था
उसने ही मुझको देखा ज़माने की आंख से
जिसको मेरी नज़र से कोई देखता न था
उन अजनबीयातों के सताये हैं इन दिनों
जैसे कभी किसी से कोई वासिता न था
हर मोड़ पर उम्मीद थी, हर सोच आरज़ू
खुद से फरार का भी कोई रास्ता न था
अपना यह अलमिया है कि हम ज़ेहनी तौर पर
उस शहर में रहे, जो अभी तक बसा न था
कैसी गिरावटों पे खड़ी थीं, मगर 'वसीम'
ऊँची इमारतों से कोई पूछता न था।