भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आवाज़ / रतन सिंह ढिल्लों

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मैं तुझे
नदी के इस किनारे से
आवाज़ दे रहा हूँ

तू नदी के दूसरे किनारे
मेरी तरफ
पीठ करके खड़ी है
 
काश!
तेरी पीठ पर उग आतीं आँखें
पुल बन सकती मेरी आवाज़ ।
 
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला