भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आवाज और खामोशी / प्रेरणा सारवान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काली चिड़िया की
तीक्ष्ण आवाज से
अधिक प्रखर है
उस तितली की खामोशी
जो बरसों पहले
बस चुकी थी
बचपन में ही
एक क्षण की
रिक्तता पाकर
मेरे कानों में
और
हृदय के रोम - रोम में
तितली की वो खामोशी तो
आज भी
लाखों के कौलाहल मे
नहीं टूटती
लेकिन चिड़िया की आवाज
कहाँ खो गई
कोई बता सकता है?