Last modified on 4 दिसम्बर 2016, at 15:45

आवारा / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़

हम आशाहीन
नहीं कर सकते
अपनी परवाह,

हैं भूखे
जिनके लिए नहीं
कहीं भी भोजन,
न कोई जगह सोने के लिए,

अश्रुहीन
हम रो भी
नहीं सकते।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’