Last modified on 24 अक्टूबर 2021, at 15:14

आशा और आज़ादी के बीज / केटी निव्याबन्दी / राजेश चन्द्र

गोलियों की
बारिश हो रही है
विधाता के हरे तकिये पर

बारिश
भय और इस्पात की
आशा और आज़ादी
के बीज पर

ये बीज
अंकुरित होंगे ज़रूर।

अँग्रेजी से अनुवाद : राजेश चन्द्र

लीजिए, अब इसी कविता को मूल अँग्रेज़ी भाषा में पढ़िए
               Ketty Nivyabandi