भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आशियाँ / सुस्मिता बसु मजूमदार 'अदा'
Kavita Kosh से
जानम चल बसा लें
इक छोटा सा आशियाँ
जहाँ कोई भी नहीं हो
तेरे मेरे दरमियाँ।
इक पहाड़ी पर घर हो
राज दिन यूँ बसर हो
दिन में हो बादल मेहमाँ
रातों को चाँदनी हो
पैरों तले जमीं हो
छूने को आसमाँ हो
जन्नत लगे हमें घर
ऐसी हो वादियाँ।
खूबसूरत फिज़ाएं
गुनगुनाती हवाएं
संग खुला आसमाँ हो
तारों का कारवाँ हो
अंजाना इक सफर हो
तू मेरा हमसफर हो
खो जाएं हर डगर पे
मंजिल हो रास्ता।