भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आशीष दे रही माँ / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आशीष दे रही माँ दिन हो रहा सुहाना।
दिक्पाल छंद से है मुझको पटल सजाना।

ज्यों लालिमा बिछाकर, सूरज दिशा सजाये,
त्यों अंध को मिटाकर, हमको कदम बढ़ाना।

उर ज्ञान से सजाएँ, अज्ञानता मिटा कर,
जीवन सुधा मिलेंगी, उसको गले लगाना।

रक्षा करो बहन की, रख लाज पर्व राखी,
भाई कहा तुम्हें है, उसको नहीं लजाना।

अर्पित करें जगत को, जो प्रीत पावना हो,
बनकर रहे भिखारी, मन प्रेम का दिवाना।