भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आश्चर्य / रामनरेश त्रिपाठी
Kavita Kosh से
बार बार उचक उचक लहरों में सिंधु
देखता किसे है बड़ी गहरी लगन से।
जाता है सवेरे प्रति दिवस कहाँ समीर,
राज-कर लेकर सुरभि का सुमन से?
कौन है? कहाँ है? वह जिसकी उतारते हैं
रवि शशि तारागण आरती गगन से?
दीप पाके बुद्धि का अँधेरे पथ में मनुष्य
पूछता नहीं क्यों एक बार निज मन से?