भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आश्वस्त / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा क्या है
गिरते-पड़ते
रोते-गाते, हँसते-चिल्लाते
काँटों में बिंधते
रास्ता बनाते
किसी तरह इस जंगल से
निकल जाऊँगा|

लेकिन उनका क्या होगा
जो मेरे बाद आएँगें
मेरे बनाए रास्ते पर
कैक्टस की औलादें
उनका रास्ता रोकने को
फिर उग आएँगी|

ठीक है
जो मैंने किया
उसे हर आने वाला दुहाराएगा
और किसी तरह इस जंगल के पार
वह भी निकल जाएगा|