भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आसपास घिरी भीड़ / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आसपास घिरी भीड़
न जाने कब
छँट गयी
पथ बाहर नहीं
अन्दर की ओर
मुड़ चला
अपना ही हाथ
हाथ में ले
चल पड़ी
गहरे और गहरे
अपना साथ
भाने लगा
सच के उजाले में
सब साफ़
देख रहीं आँखें
बीते कल से
षिकायत नहीं
आते कल से
अपेक्षाएँ भी नहीं
भरोसा है कि
आज सिर्फ़ मेरा है