आसमाँ के डराए हुए हैं
रोशनी के जलाए हुए हैं
दरिया, परबत, सितारे, शजर सब
किस कदर खौफ़ खाए हुए हैं
आग से है हवाओं को दहशत
हम यूँ दीपक बुझाए हुए हैं
बेबसी का है आलम अगर्चे
चेहरे सब तमतमाए हुए हैं
कब बदलता है परिंदे से मंज़र
बस निगाहें गडाए हुए हैं
आजकल तो 'यक़ीन' अपना सर हम
सरफिरों में खपाए हुए हैं