भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आसमां का चमकता सितारा बनो / कुमार नयन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमां का चमकता सितारा बनो
जुगनुओं बन सको तो शरारा बनो।

गुलसितां को उमीदें हैं तुमसे बहुत
टहनियों पर उगो गुलहज़ारा बनाओ।

मकसदे-ज़िन्दगी को न भूलो कभी
बेसहारों कक सच्चा सहारा बनो।

जी लिए रह के चुप बदतरी में बहुत
अब ज़माना बदलने का नारा बनो।

दौरे-ज़ुल्मत मिटाने की तहरीक में
रौशनी बांटने का एदारा बनो।

काम आएंगे इक-दूसरे के बहुत
हम तुम्हारे बनें तुम हमारा बनाओ।

गुफ्तगू कब ज़बानों की मुश्किल हुई
अपनी बातों का बस इक इशारा बनो।