भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आस्तीनों में न ख़ंजर रखिये / 'हफ़ीज़' बनारसी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आस्तीनों में न ख़ंजर रखिये
दिल में जो है वही लब पर रखिये

होंट जलते हैं तो जलने दीजे
अपनी आँखों में समंदर रखिये

अपनी परछाईं भी डस लेती है
हर क़दम सोच समझ कर रखिये

किस को मालूम है कल क्या होगा
आज की बात न कल पर रखिये
 
जेब ख़ाली है तो ग़म मत कीजे
दिल बहरहाल तवंगर रखिये

जो महो-साल का पाबंद न हो
कोई ऐसा भी कलेंडर रखिये

हर नज़र संग बदामाँ है यहाँ
आबगीनों को छुपा कर रखिये