भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था-4 / राजीव रंजन प्रसाद
Kavita Kosh से
पागल हूँ तो पत्थर मारो
दीवाना हूँ हँस लो मुझ पर
मुझे तुम्हारी नादानी से
और आस्थाएँ गढनी हैं...