भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 26 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
परंतु चिंतन
बरबादी के ऐसे
समीकरणों को
कतई स्वीकारेगा नहीं
क्योंकि उसकी आस्था
हमेशा
मानवीय गहनता में होती है
न कि मानव के
उथले विचारों में।
शायद इसलिये ही
कबीर जुलाहा होते हुए भी
सबसे धनाढ्य था, है और रहेगा।
इससे पहले कि
बरबादी के समीकरण
जिंदगी का
हिस्सा बन जाएँ
चिंतन उन्हें
अपनी रौशनी में
लुप्त कर लेना चाहता है।
परंतु उसका कालापन
आसानी से
दिखाई नहीं देता
वह तो
सुनहरे सपनों का
प्रतिबिंब है
वैसा ही
जैसा स्वरूप है
मृग-तृष्णा का।