भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 38 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
मेरी मजबूरी है
मैं अपनी माँ-मानवता
को किसी विशेष रूप में
आपके सामने
प्रस्तुत नहीं कर सकता
और बता सकूं
यह है स्वरूप
माँ-मानवता का
जिसे तुमने
पहचाना नहीं है।
काश कोई दिखा सकता
यह रूप होता है
आत्मा का
मैं कर चरण-वंदना
करता आग्रह
कर लो अपने में
विलीन मुझको
कुछ पल के लिये
और ले चलो
माँ-मानवता के पास
ताकि पोछ सकंू
बहते हुए आंसू
क्योंकि थक गया हूँ
सिसकियां सुनते-सुनते।