भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 52 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
हाँ जब माँ के दूध का
नाम लिया है, मुझे मेरा
बचपन याद आ गया है
जब सुनाया करती थी
मेरी माँ लोरियां मुझे।
लगता था
जिंदगी इतनी ही मधुर होगी
जितने मधुर होते थे
बोल लोरियों के।
परंतु वो एक दुनियाँ थी
सुनहरे सपनों की
नहीं था, मालूम
बड़े होकर
लोरियां लुप्त होकर रह जाती हैं
झूठे नारों में
क्योंकि यहाँ
माँ की गोद नहीं है
सड़क और गलियाँ हैं
जहाँ, झूठे सपनों की
लग रही हैं, बोलयाँ
और कुचली जा रही है
बड़ी बेरहमी से
खरीददारों के पैरों तले
मेरी माँ-मानवता।