Last modified on 1 मई 2022, at 00:16

आस्था - 54 / हरबिन्दर सिंह गिल

कितना अच्छा होता
मानव लगा सकता बोलियाँ
जहाँ जिंदगी की
खुशियां खरीदने वाले
बेच सकते कुछ प्यार
बाजार में हाहाकार की जगह
दिखाई दे सकती चहल पहल
हँसते-गाते चेहरों की
और गुनगुनाता मानव
करा सकता बोध
यहीं कहीं
विचरण कर रही है
कोई ऐसी आत्मा
जिसकी लोरियों से
मानव भी बन बालक
मार रहा है, किलकारियां।