भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 71 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
जैसे
हर समुद्र में मिलते हैं मोती
मुझे भी
मानवता को
सजाने के लिये
प्रकृति में जाना होगा
जहाँ फलों को
कागजों से
सजाने का रिवाज नहीं है।
शायद
यही कारण है, मानव
महसूस नहीं कर पा रहा है
आस्था में
चढ़ने वाले फूलों में
खुशबू है भी या नहीं
क्योंकि
उसकी महक तो
प्लास्टिक के आवरण में
बंद होकर रह गई है।
जमाना था
आस्था को जीवंत
रखने के लिये
कांटों भरे पौधों से
चुन गुलाब के फूल
समझते थे
कृतज्ञ अपने को।