प्रकृति में
विचरण करने वाले
ए कबूतर
आस्था के संदेश को
बहुत संभाल कर रखना
घोंसले में अपने
और कर देना
अर्पित उन्हें
पुष्पांजलि स्वरूप
जब-जब
सड़कों पर
बहे खून मानवता का
क्योंकि
मानव ने
मानवता को
मान एक वस्तु
बहुत है
इन्हीं गलियों में।